FWICE ने भारत-पाक एशिया कप मुकाबले का प्रसारण रोकने की मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र

मुंबई। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले के प्रसारण पर रोक लगाने की अपील की है। संगठन ने कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को रोकता नहीं है और सीमा पार से हो रही साजिशों पर लगाम नहीं लगती, तब तक पाकिस्तानी टीम के मैचों का प्रसारण भारतीय चैनलों पर नहीं होना चाहिए।

FWICE ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि आतंकवाद और खेल को अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब हमारे जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मुकाबले का प्रसारण भारतीय दर्शकों के लिए उचित नहीं है।

फेडरेशन ने सरकार से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाए जाएं और भारत में ऐसे प्रसारण को पूरी तरह रोका जाए।

👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस पर एक शॉर्ट हेडिंग और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कैप्शन भी बना दूं?