उदयपुर में भारत विकास परिषद के “निर्मायिनी” कार्यक्रम में शामिल हुईं डिप्टी सीएम दीया कुमारी

दीया कुमारी
दीया कुमारी

उदयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को उदयपुर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित क्षेत्रीय महिला मिलन कार्यक्रम “निर्मायिनी” में सहभागिता की। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशभर से आई प्रबुद्ध महिला प्रतिनिधियों एवं मातृशक्ति को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दीं।

दीया कुमारी
दीया कुमारी

दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि “संस्कार की शुरुआत घर से होती है और माँ को प्रथम गुरु कहा गया है। एक महिला परिवार में माँ, बहन, बेटी और पत्नी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वे हमें विनम्रता, सम्मान और सही-गलत की पहचान सिखाती हैं। महिलाएं केवल घर की शिल्पकार ही नहीं बल्कि संस्कारवान समाज और राष्ट्र की भी निर्माता होती हैं।”

उन्होंने कहा कि “निर्मायिनी जैसा आयोजन नारी गरिमा, आत्मबल और सामाजिक योगदान को सम्मान देने का सशक्त माध्यम है, जो समाज को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।”

दीया कुमारी
दीया कुमारी

कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा, राष्ट्रीय गतिविधि संरक्षक निदर्शना गोवानी, क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा, राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक डॉ. शिप्रा धर, क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, कार्यक्रम संयोजिका एवं क्षेत्रीय सचिव सुनीता गोयल सहित राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आईं भारत विकास परिषद की महिलाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े :डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने की सुनील देवधर और जगद्गुरु सतीशाचार्य महाराज से आत्मीय भेंट