डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उदयपुर में की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पर्यटन, महिला एवं बाल विकास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

दीया कुमारी
दीया कुमारी

उदयपुर। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पर्यटन, महिला एवं बाल विकास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की।

दीया कुमारी
दीया कुमारी

दीया कुमारी ने विभागवार चल रही योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य उच्च गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँचे और उनका धरातल पर स्पष्ट असर दिखाई दे।

बैठक में जिला कलक्टर नमित जी मेहता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :राजस्थान में परिवहन सेवाओं का नया दौर, यात्रियों को मिल रही सुरक्षित व आधुनिक सुविधा