जयपुर। राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा क्षेत्र में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अस्थि विसर्जन कर लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और करीब 16 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
जयपुर के शिवदासपुरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 14, 2025
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा— “जयपुर के शिवदासपुरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।”
प्रशासन अलर्ट
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।