लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन कल समालखा में आयोजित 

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री खट्टर और संघ के डॉ. कृष्णगोपाल करेंगे शिरकत
  • देशभर से ढाई हजार उद्यमी करेंगे सहभागिता

समालखा /पानीपत।  सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के संरक्षण और विकास के लिए समर्पित अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती की ओर से उद्यमी सम्मेलन का आयोजन कल समालखा में 15 सितम्बर को किया जायेगा।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि समालखा ब्लॉक के पट्टी कल्याणा गांव में स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में इस सम्मेलन का उदघाटन प्रातः 10 बजे किया जायेगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शामिल होंगे।

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में देशभर से लघु उद्योग भारती संगठन से जुड़े पदाधिकारी, नीति निर्धारक और ढाई हजार से अधिक उद्यमीगण भाग लेंगे। सम्मेलन में भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले लघु उद्योगों के लिए कई विशेष प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं।

इस सम्मेलन में वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में लघु उद्योगों से जुड़ी नई चुनौतियों और भविष्य के एजेंडे पर मंथन किया जाएगा।इस अवसर पर एचएसआईआईडीसी, जेम, सिडबी, एमएसएमई, सीएसआईआर के साथ लीप पोर्टल, आईआईएफ, स्टोनमार्ट एवं उद्योगों से संबंधित अन्य स्टॉल लगाए जाएंगे जो उद्यमियों की कैपेसिटी बिल्डिंग का काम करेंगे।