ऐसे बनाए चिली इडली, खाने वाले करेंगे तारीफ

अगर आप इडली खाने के शौकीन हैं लेकिन रोज सिंपल इडली खाकर परेशान हो गए हैं तो आज हम आपके लिए चिली इडली लेकर आए हैं। आइए जानते है इसे बनाने की विधि।

आवश्यक सामग्री
तेल, इडली- 15, मध्यम प्याज, शिमला मिर्च, हल्दी पाउडर, 2 चम्मच टमाटर सॉस, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस, 1 चम्मच सोया सॉस, 2 हरी मिर्च, 2 चम्मच कॉर्न फ्लार, करी पत्ता- 1 गुच्छा
धनिया पत्ता, स्वादनुसार नमक

 

चिली इडली बनाने की विधि
सबसे पहले इडली को बड़े-बड़े टुकड़ो में काट लें। अब गर्म तेल में इडली के टुकड़ो को तब तक सेकें जब तक वह गोल्डन ब्राउन रंग के न हो जाए। इसके बाद दोबारा तेल गर्म करें और प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च ,करी पत्ता डाल कर अच्छे से भून लें। अब इसमें सोया सॉस, ग्रीन चिली सॉस, हल्दी,लाल मिर्च पाउडर, टमाटर सॉस और स्वादनुसार नमक और थोड़ा सा पानी डालकर तब तक पकाएं जब तक यह तेल न छोड़ेने लगे।

 

अब एक छोटे कटोरे में कॉर्न फ्लार और 4 चम्मच डालकर घोल बना लें। इस घोल को बनी हुई सब्जी पर डाल लें। इसे तब तक पकाएं जब यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। अब इसमें सेकें हुए इडली डाल लें और ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डाल लें। आप इस चिली इडली को चाय के साथ भी खा सकते हैं।

Advertisement