
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया अब वीआई बन गई है। वीआई में वी यानी वोडाफोन और आई यानी आइडिया है। कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान नई वीआई वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। अब वीआई ने एक नया वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान की कीमत 351 रुपए रखी गई है और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की रहेगी। ये एक डाटा प्लान है जिसमें आपको कॉलिंग और मैसेज सहित अन्य बैनिफिट नहीं मिलेंगे।

इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
वीआई के नए प्लान की कीमत 351 रुपए है। यह कंपनी का वर्क फ्रॉम होम प्लान है और इसके तहत यूजर्स 100 प्रतिशत बी ेहाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस वर्क फ्रॉम प्लान में यूजर्स को केवल डाटा की सुविधा मिलेगा। इसके अलावा कॉलिंग या एसएमएस जैसे विकल्प इस प्लान में उपलब्ध नहीं हैं।
इन सर्किल में मिलेगा फायदा
कंपनी का नया वर्क फ्रॉम होम प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल में ही उपलब्ध होगा। इसका लाभ दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश सर्किल में उठाया जा सकता है। यह घर से काम कर रहे यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
251 वाले प्लान में मिल रहा 50जीबी डाटा
नए वर्क फ्रॉम प्लान के साथ ही कंपनी अभी भी 251 रुपए वाला वर्क फ्रॉम प्लान भी उपलब्ध करा रही है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें-टाटा संस के 2 प्रतिशत शेयर गिरवी रखना चाहता है शापूरजी पालनजी ग्रुप