हॉरर-कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर लॉन्च

अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी स्टारर अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे रिलीज हो गया। ट्रेलर में अक्षय अपने बिंदास कॉमेडी वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। 3 मिनट 40 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर लोगों को उनकी फिल्म भूल भूलैया के अलावा राजकुमार राव की फिल्म स्त्री की याद भी आ सकती है। ये फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, जहां कहीं भी हैं वहीं रूक जाएं और तैयार हो जाएं देखने प्तलक्ष्मी बम का ट्रेलर, क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी। ये दिवाली लक्ष्मी बम वाली। इसमें उनका पहला डायलॉग है, जिस दिन सच में मेरे सामने भूत आया ना.. तो मां कसम सच में चूडिय़ां पहन लूंगा चूडिय़ां।

हॉरर-कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर लॉन्च

फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम आसिफ होगा, जो कि किआरा आडवाणी के पैरेंट्स को इम्प्रेस करने के लिए उनके घर जाकर रहता है, लेकिन वहां उसके सामने अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं। इसके बाद वो महिलाओं जैसा व्यवहार करने लगता है।

तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है ये फिल्म

इस फिल्म में अक्षय और किआरा के अलावा तुषार कपूर, शरद केलकर, अश्विनी कल्सेकर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस हैं और ये तमिल फिल्म कांचना का हिंदी रीमेक है। लक्ष्मी बम पहले 22 मई 2020 को रिलीज होना था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज टल गई और अब ये 9 नवंबर को रिलीज होगी।