उदयपुर में बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर 16 लाख लूट ले गए बदमाश

उदयपुर। उदयपुर के कानोड़ में लुटेरों ने सोमवार देर रात एक घर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 2 करोड़ का सामान लूट ले गए। वारदात के दौरान लुटेरों ने बुजुर्ग मकान मालिक को बंधक बनाकर रखा। वारदात की जानकारी सुबह पुलिस को मिली।

वारदात कानोड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रहने वाले सोहन कोठारी के घर में हुई। बुजुर्ग कोठारी घर में अकेले रहते हैं। सोमवार रात करीब 4 बदमाश पीछे के रास्ते उनके घर में घुसे। बदमाशों ने बुजुर्ग को बंधक बना लिया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे घर के एक-एक कमरे में लूटपाट की। इस दौरान घर में रखे 16 लाख रुपए कैश, सोने और चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सामान की कुल कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

उदयपुर में बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर 16 लाख लूट ले गए बदमाश

बुजुर्ग बोला- बदमाश मुझे मरा समझकर छोड़ गए

पीडि़त सोहन कोठारी ने बताया कि लुटेरों ने मेरा मुंह, हाथ और पैर सब बांध दिए। बस मेरी नाक खुली थी। बदमाश करीब डेढ़ घंटे लूटपाट करते रहे। मेरे मुंह में भी कपड़ा ठूंस दिया था, ताकि में चिल्ला नहीं पाऊं।

इसके कारण मेरे मुंह से खून भी निकलने लगा। मैं बेहोश हो गया था। लूटपाट करने के बाद लुटेरे मुझे मरा समझ कर छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद मैंने शोर मचाया, तब पास में रहने वाला एक पड़ोसी पहुंचा। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

उदयपुर में बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर 16 लाख लूट ले गए बदमाश

लुटेरों ने घर में करीब दो कमरों के दरवाजे तोड़े। अलमारियों के ताले तोड़े और घर में अलग-अलग जगह रखे जेवर और नकदी लूटी। सोहन कोठारी का परिवार और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। कानोड़ थाने के सीआई तेज सिंह ने बताया कि परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

5 माह पहले ही हुई थी पत्नी का निधन

सोहन कोठारी के एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटा मदन कोठारी हिंदुस्तान जिंक में नौकरी से रिटायर्ड हो चुका है। वहीं, तीनों बेटियां अलग-अलग शहरों में रहती हैं। सोहन कोठारी की पत्नी की 5 माह पहले निधन हो गया था। जिसके बाद से वे अकेले रह रहे थे।

यह भी पढें-स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- अगले साल की शुरुआत में भारत में एक से ज्यादा वैक्सीन होंगी