जेडीए ने सात करोड़ में पांच भूखण्ड किए नीलाम

जेडीए, jda
जेडीए, jda

जयपुर
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सोमवार को प्राईम लोकेशन पर पॉच भूखण्डों को सात करोड रूपए में नीलाम किया। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए परिसंपत्तियों के प्रति आमजन में प्रोपर्टी को लेकर खासा उत्साह एवं विश्वास देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को तिलक नगर एन्कलेव बी-92 एल 4.79 करोड रूपये, मालवीय नगर योजना के भूखण्ड सं. ए-497 को 1.44 करोड़ रूपये, रिंग रोड़ परियोजना ग्राम लखेसरा में भूखण्ड सं.-234 एवं 235 की नीलामी 43.89 लाख तथा भूखण्ड संख्या एस-55 हाथोज करधनी विस्तार को 20.25 लाख रूपये में नीलाम किया। उन्होंने बताया कि जेडीए ने प्रोपर्टी बेचने के लिए कई नवाचार अपनाये हैं। प्रोपर्टी टीमों का गठन कर भूखण्डों की लोकेशन, साईज, आरक्षित दर, साईट प्लान, योजना का मानचित्र एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। टीम द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को भूखण्ड की साईट विजिट भी करवाई जा रही है।