99 पर क्लीन बोल्ड होने पर क्रिस गेल ने फेंका बल्ला

अबु धाबी। आईपीएल के 13वें सीजन का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक रहा। मैच में क्रिस गेल 63 बॉल पर 99 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

गेल आईपीएल में अपने 7वें शतक से चूक गए। गुस्से में गेल ने बल्ला भी फेंक दिया। हालांकि, नॉन स्ट्राइक पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ला उठाकर गेल को दिया। वहीं, गेल ने भी अपने इस बर्ताव के बाद गेंदबाज आर्चर से हाथ मिलाया।

गेल की पारी के बदौलत पंजाब ने 186 रन का टारगेट दिया, जिसे राजस्थान ने 3 विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। पंजाब की यह 5 मैच के बाद पहली हार थी। इस दौरान टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा मायूस नजर आईं।

टी-20 क्रिकेट में गेल के 1001 छक्के

गेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस पारी में 7वां छक्का लगाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। गेल के 410 मैच की 402 पारियों में 1001 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 13 हजार 572 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 22 सेंचुरी और 85 फिफ्टी लगाई हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से दी मात