
नई दिल्ली। अमेजन डॉट कॉम ने अपने स्थानीय पार्टनर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड पर शेयर होल्डर्स को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। अमेजन ने बाजार नियामक SEBI से कहा है कि फ्यूचर रिटेल अपने शेयर होल्डर्स को गलत सूचना दे रहा है। अमेजन के मुताबिक, फ्यूचर रिटेल ने शेयर होल्डर्स से कहा है कि उसने अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी के साथ समझौते का पालन किया है।
SEBI चेयरमैन को भेजा पत्र
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के चेयरमैन अजय त्यागी को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में अमेजन ने आरोप लगाया कि फ्यूचर ग्रुप की न्यूज रिलीज और स्टॉक एक्सचेंज डिसक्लोजर भारतीय कानूनों का उल्लंघन करता है। साथ ही अमेजन ने त्यागी से इस मामले की जांच करने और रिलायंस-फ्यूचर डील को अप्रूव नहीं करने का आग्रह किया है।

फ्रॉड से केवल बियानी को लाभ मिलेगा: अमेजन
अमेजन ने अपने पत्र में कहा है कि यह एक्सचेंज डिसक्लोजर जनहित में नहीं है और पब्लिक शेयर होल्डर्स को भ्रमित करता है। साथ ही केवल किशोर बियानी को लाभ पहुंचाने के लिए यह फ्रॉड किया जा रहा है। आपको बता दें कि फ्यूचर ग्रुप का प्रमोटर किशोर बियानी का परिवार है। हालांकि, अमेजन के आरोपों पर फ्यूचर ग्रुप या बियानी परिवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, फ्यूचर ग्रुप से जुड़े सूत्रों ने अमेजन के आरोपों को नकार दिया है। सूत्रों का कहना है कि किसी भी प्रकार के फ्रॉड या शेयर होल्डर्स को भ्रमित करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।
अमेजन ने SEBI-BSE से की सौदे को रोकने की अपील
सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत की ओर से रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप डील पर रोक लगाने के बाद अमेजन ने SEBI और BSE की शरण ली है। अमेजन ने SEBI और BSE को मध्यस्थता अदालत के फैसले की कॉपी पेश करते हुए इस सौदे को रोकने की अपील की है। एक्सचेंज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अमेजन की अपील पर BSE अब बाजार नियामक SEBI से विचार विमर्श की तैयारी कर रहा है।