सपना चौधरी ने पति वीर साहू के साथ पहला करवाचौथ मनाया

हरियाणवी डांसर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने अपनी शादी कंफर्म कर दी है। सपना ने हरियाणवी एक्टर वीर साहू के साथ पहला करवाचौथ मनाते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सपना इन फोटोज में लाल सूट और साड़ी में नजर आ रही हैं।

उनके गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है। वह करवाचौथ पूजा के बाद छलनी से वीर का चेहरा देखकर उन्हें मिठाई खिलाती दिख रही हैं। इन फोटोज को पोस्ट करके सपना ने अपनी शादी को लेकर अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

सपना चौधरी ने पति वीर साहू के साथ पहला करवाचौथ मनाया

मां बन चुकी हैं सपना

इसी साल अक्टूबर में वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। जनवरी 2020 में दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। उन्होंने कहा था, परिवार में मौत होने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाए थे।

सपना चौधरी ने पति वीर साहू के साथ पहला करवाचौथ मनाया

इसके साथ ही गर्भवती होने की खबरों पर सपना को ट्रोल करने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि किसी के निजी जीवन में लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पडऩा चाहिए।

हालांकि, तब वीर के इस दावे पर सपना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब करवाचौथ मनाते हुए फोटोज शेयर कर सपना ने अपनी शादी को लेकर लग रही अटकलों को खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें-अभिनेता फराज खान का 46 साल की उम्र में निधन