
लंदन। कोरोना के बीच लंदन में जारी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में बड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें यूएस ओपन चैम्पियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने 20 ग्लैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से शिकस्त दी। नडाल का मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन स्टीफानोस सितसिपास के साथ होगा।
वल्र्ड नंबर-2 नडाल और दुनिया के नंबर-3 थिएम के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 25 मिनट तक चला। इस जीत के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में थिएम 2-0 के साथ आगे हैं। उनके पास लगातार दूसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। अब उनका अगला मुकाबला रूस के एंड्री रुब्लेव से होगा।

थिएम के खिलाफ नडाल का सक्सेस रेट 60 प्रतिशत
नडाल का थिएम के खिलाफ सक्सेस रेट 60 प्रतिशत रहा है। दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले गए, जिसमें नडाल ने 9 जीते और 6 हारे हैं। इस मैच से पहले दोनों ऑस्ट्रेलियन ओपन में आमने-सामने आए थे। तब क्वार्टरफाइनल में थिएम ने नडाल को हराया था।
मेदवेदेव का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच से
वहीं, रूस के डेनिल मेदवेदेव ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अब उनका अगला मैच वल्र्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होना है। मेदवेदेव पहले रूसी प्लेयर हैं, जो निकोले दिव्यदेंको के बाद लगातार एटीपी फाइनल्स में खेल रहे हैं। निकोले ने 2005 से 2009 तक टूर्नामेंट खेला था।