
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. जो अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
इस बीच मौसम विभाग ने 2-3 दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया है. चक्रवाती तूफान के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और आंध्र प्रदेश में 1 से 4 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इस चक्रवाती तूफान के अलर्ट को देखते हुए मछुआरों को समुद्र तट पर जाने की सलाह दी गई है।

कन्याकुमारी के कलेक्टर ने कहा कि जो मछुआरे अपनी नाव लेकर समुद्र तट पर मछलियां पकडऩे गए हैं वो जल्द से जल्द वापस आ जाएं. उन्होंने मछली पकडऩे की सभी गतिविधियों को बंद करने की सलाह दी है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से केरल में 2-3 दिसंबर को भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने केरल के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है।