
अमेरिका में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शायद इससे बेफिक्र हैं। ट्रम्प बुधवार को पत्नी मेलानिया के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने निकल गए। ट्रम्प और मेलानिया फ्लोरिडा में अपने आलीशान मार-ए-लीगो रिजॉर्ट गए हैं। यह फ्लोरिडा में हैं। इसे पॉम बीच रिजॉर्ट भी कहा जाता है।
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रम्प के पास अब व्हाइट हाउस में बने रहने के लिए एक महीने से भी कम वक्त है। लेकिन, वे शायद इन अंतिम दिनों का फायदा इमेज बिल्डिंग के लिए नहीं करना चाहते। यही वजह है कि देश में एक करोड़ से ज्यादा मामले और तीन लाख से ज्यादा मौतें होने के बावजूद भी ट्रम्प क्रिसमस हॉलीडे के लिए निकल गए। हालांकि, वे इस छुट्टी का कितना फायदा उठा पाएंगे? इस पर शंका है। क्योंकि, उनके दिमाग में चुनावी हार चल रही होगी। इस हार को ट्रम्प ने अब तक स्वीकार नहीं किया है।

ट्रम्प मैरीन वन हेलिकॉप्टर से मार-ए-लीगो रिजॉर्ट पहुंचे। इस दौरान वे खुश नजर आ रहे थे। कई लोगों से मुलाकात की और इसके बाद रिजॉर्ट में चले गए। 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आए थे। सुप्रीम कोर्ट ने दो मामलों में उनकी अपील भी खारिज कर दी है। कई राज्य सरकारें भी कह चुकी हैं कि चुनाव या काउंटिंग में कोई धांधली नहीं हुई। लेकिन, ट्रम्प अपने आरोपों पर अड़े हुए हैं। उन्होंने अब तक प्रेसिडेंट इलेक्ट को जीत की बधाई नहीं दी है, जबकि अमेरिका में यह परंपरा 200 साल से ज्यादा वक्त से चली आ रही है।