पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया

जम्मू-कश्मीर में अब हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। देश में अपनी तरह की इस पहली योजना के लागू होने से प्रदेश के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने योजना का शुभारंभ करने के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे जम्मू-कश्मीर के दो लाभार्थियों से आयुष्मान योजना के बारे में सुनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जिनके लिए काम किया जाता है, उनसे संतोष के शब्द सुनने पर आशीर्वाद की अनुभूति होती है। कहा कि आपकी बातें सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। सरकार की प्रतिबद्धता है कि सभी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचे।

कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज प्रदेश के सभी लोगों को आयुष्मान का लाभ मिलने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह कदम उठाता देख मुझे बहुत खुशी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों को मेरी ओर से बधाई। मेरी इच्छा थी कि इस योजना का शुभारंभ अटल जी की जयंती के अवसर पर हो, पर कुछ व्यस्तता के चलते संभव नहीं हो सका। अटल जी प्रदेश के लिए कश्मीरियत जम्हूरियत इंसानियत का हमें सदैव दिशा निर्देश देते रहे। 

जम्मू-कश्मीर के लोगों ने डीडीसी चुनावों ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। सभी दलों की ओर से यह चुनाव नेक नियत से हुए। जम्मू-कश्मीर से चुनाव निष्पक्ष होना जब जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से सुनने को मिलता है तो बहुत अच्छी अनुभूति होती है। इसके लिए प्रदेश प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। आज भारत  के लिए गौरव का पल है। इसके जरिए गांधी के ग्राम समाज का सपना जीता है। यह नए युग का आरंभ है।

कहा कि एक समय था कि हम लोग जम्मू-कश्मीर की सरकार का हिस्सा था। लेकिन हमने उस सत्ता सुख को छोड़ दिया था। क्योंकि हमारा मुद्दा था कि पंचायतों का चुनाव कराओ। इस मुद्दे पर सरकार का साथ छोड़ जनता के साथ खड़े हुए।

यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में लव जिहाद कानून को सीएम शिवराज की कैबिनेट से मंजूरी मिली,