जन कल्याण के लिए समस्या समाधान और समग्र विकास प्राथमिकता पर: शाले मोहम्मद

Shale Mohammad जैसलमेर
Shale Mohammad जैसलमेर

पोकरण में जन सुनवाई, विकास योजनाओं पर चर्चा

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार वैयक्तिक कल्याण, सामुदायिक उत्थान तथा समग्र आँचलिक विकास के साथ-साथ जन समस्याओं के निराकरण के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है और इस दिशा में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर कार्य किया जा रहा है। आम जन को चाहिए कि इनका पूरा-पूरा लाभ लेने के लिए आगे आएं और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी गतिविधियों में पूरी-पूरी सहभागिता अदा करेंं।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने यह उद्गार रविवार को जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई में उपस्थितजनों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण एवं आस-पास के क्षेत्रों से आए शहरवासियों एवं ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए और कहा कि हर समस्या एवं शिकायत का समाधान निर्धारित समय सीमा में किया जाकर प्रभावितों को राहत का अहसास कराएं

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री से इस दौरान रामदेवरा क्षेत्र से आए वार्ड पंचों ने भेंट की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का आग्रह किया। इस पर शाले मोहम्मद ने इन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि रामदेवरा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में कहीं कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी। क्षेत्र की जरूरतों और जन भावनाओं के अनुरूप बुनियादी सुख-सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पानी-बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार आदि विभिन्न विषयों के साथ ही कोविड-19 से संबंधित नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम के उपायों व इससे संबंधित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और लोगों से कहा कि वे कोरोना की गाईड़ लाईन की पूरा-पूरा पालन करें और अपने क्षेत्र में लोगों को इसके लिए जागरुक करें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री से बाद में विभिन्न गांवों से आए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने मुलाकात की। इस अवसर पर शाले मोहम्मद ने राज्य सरकार के 2 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी आम जन तक पहुंचाएं और इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।