8699 रु. में 54 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ वाला एक धांसू स्मार्टफोन – टेक्नो स्पार्क 6 गो

Tecno-Spark-6-Go
Tecno-Spark-6-Go

टेक्नो स्पार्क 6 गो – स्पेशल मोबाइल रिव्यू

*जलतेदीप, टेक टीम, जयपुर

8699 रु. में 54 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ वाला एक धांसू स्मार्टफोन - टेक्नो स्पार्क 6 गो

टेक्नो स्पार्क 6 गो – 5000एमएएच बैटरी, 64जीबी4जीबी वाला एक बढिय़ा दमदार स्मार्टफोन है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। मात्र 8699 रू. के इस स्मार्टफोन मेंं जबरदस्त फीचर्स शामिल है। कंपनी का दावा है कि फोन में स्टैंबॉय पोजिशन में 40 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी, जबकि सिंगल चार्ज में फोन की बैटरी 54 घंटों का टॉक-टाइम ऑफर करेगी।

#टेक्नो ने स्पार्क 6 गो के साथ भारत में Redmi 9i, Realme C3 और Samsung Galaxy M01s को कड़ी टक्कर दे दी है। बढिय़ा लुकिंग, दमदार फीचर्स, धांसू बैटरी और 10 हजार से कम कीमत ने इस फोन को आकर्षण का केन्द्र बना दिया है। माना जा रहा है कि यह फोन छात्र वर्ग, युवाओं और महिलाओं में काफी लोकप्रिय रहेगा है।

आईये इसके फीचर्स, कीमत और आफर्स पर नजर डालते है –

स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स –

8699 रु. में 54 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ वाला एक धांसू स्मार्टफोन - टेक्नो स्पार्क 6 गो

टेक्नो #स्पार्क 6 गो स्मार्टफोन एंड्राइड 10 के साथ HiOS 6.2 पर काम करेगा। इसमें 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720&1,600 पिक्सल है। फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 480 एनआईटीएस है। फोन में Octa-core MediaTek Helio A25 SoC का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन ड्यूल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आ रहा है।

टेक्नो स्पार्क 6 गो के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बजट मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13एमपी का है। इसके अलावा एक अन्य लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन AI HDR, AI Beauty, Bokeh Mode जैसे फीचर्स से लैस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8एमपी का कैमरा है, जो LED फ्लैश लाइट के साथ आएगा। टेक्नो स्पार्क 6 गो में 64जीबी का स्टोरेज मिलेगा। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

बैटरी या पावरबैकअप की बात करे तो फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इसका डायमेंशन 165.6×76.3×9.1 एमएम और वजन 193 ग्राम है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4जी, 3जी, 2जी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। Aqua Blue, Ice Jadeite, Mystery White जैसे मनमोहक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें – टेक्नो ने 35 हजार से ज्यादा रिटेलर्स के साथ सबसे बड़ी डोर-स्टेप डिलिवरी की पहल लॉन्च की

8699 रु. में 54 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ वाला एक धांसू स्मार्टफोन - टेक्नो स्पार्क 6 गो

कीमत और ऑफर्स –

4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 8,699 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि फोन इंट्रोडक्टरी प्राइस में 8,499 रुपये में आनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। टेक्नो की तरफ से फोन खरीददारी के 100 दिनों तक वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दिया जा रहा है। ऑफलाइन स्टोर पर फोन की बिक्री 7 जनवरी से शुरू होनी है। स्मार्टफोन बोक्स मेंं हैंडसेट, पावर एडॉप्टर, डेटा केबल, उपयोगकर्ता मैनुअल और वारंटी कार्ड शामिल है।

8699 रु. में 54 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ वाला एक धांसू स्मार्टफोन - टेक्नो स्पार्क 6 गो