बिग बॉस : सोनाली फोगाट को सलमान खान ने लगाई फटकार

बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहीं भाजपा नेता सोनाली फोगाट को शो के होस्ट सलमान खान ने फटकार लगाई है। दरअसल, को-कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और रुबीना दिलाइक ने सोनाली पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें घर से बाहर निकलने के बाद देख लेने की धमकी दे रही थीं। इसी पर भड़कते हुए सलमान ने उनसे पूछा, क्या कर लेंगी आप?

शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इसमें सलमान सोनाली को रुबीना को गाली देने के लिए फटकार लगाते दिख रहे हैं। सफाई में सोनाली रुबीना पर उनकी बेटी को बीच में घसीटने का आरोप लगाती हैं। लेकिन सलमान उनकी इस बात से सहमत नहीं होते।

बिग बॉस : सोनाली फोगाट को सलमान खान ने लगाई फटकार

जब निक्की तंबोली सलमान से शिकायत करती हैं कि सोनाली घर के सदस्यों धमकी देती हैं कि वे बहुत पावरफुल इंसान हैं और उनके बंदे उन्हें बाहर देख लेंगे, तो सलमान और भड़क जाते हैं। वे गुस्से में सोनाली से पूछते हैं, बाहर की धमकी दोगी आप? करोगी क्या आप…बताओ।