सबसे ज्यादा बुरी चीज होती है नाइट शिफ्ट में काम करना : कंगना

एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर बिना डरे बेबाकी से अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। अब हाल ही में कंगना ने पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया कि एक एक्टर के तौर पर नेपोटिम और मूवी माफिया के अलावा भी एक सबसे ज्यादा बुरी चीज होती है नाइट शिफ्ट में काम करना, जिसकी उन्हें अब तक आदत नहीं पड़ी है।

इसके अलावा कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ का एक पोस्टर भी शेयर किया है और इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। कंगना की धाकड़ 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। कंगना रनोट ने पोस्ट में लिखा, नेपोटिम और मूवी माफिया के अलावा एक एक्टर के तौर पर सबसे यादा बुरी चीज नाइट शिफ्ट में काम करना है। जब सूरज उग रहा होता है, तब आप सोते हैं।

सबसे ज्यादा बुरी चीज होती है नाइट शिफ्ट में काम करना : कंगना

आपका बॉडी क्लॉक और फूड साइकिल पूरी तरह बिगड़ जाता है। पहली कुछ रातों के बाद मुझे भूख कम लगने लगी और सब कुछ अव्यवस्थित हो गया। मेरी बॉडी को इसकी आदत पडऩे का इंतजार कर रही हूं, ट्विटर पर क्या खबर है? धाकड़ का पोस्टर शेयर कर कंगना ने लिखा, वो निडर और उग्र है, वो एजेंट अग्नि है।