
विवादों में घिरी सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज तांडव को लेकर अमेजन प्राइम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ रविवार रात एफआईआर दर्ज की गई।
एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने कहा, हजरतगंज कोतवाली की एक टीम मुंबई जाएगी और उन लोगों से पूछताछ करेगी जिनके नाम एफआईआर में हैं।
एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जन भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही तांडव विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।