
जयपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी द्वारा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में राजस्थान रोडवेज को वर्ष 2019-20 व 2020-21 के लिये अखिल भारतीय स्तर पर न्यूनतम दुर्घटना के लिये सोमवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में “ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स रोड़ सेफ्टी अवार्ड“ दिया गया।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 व 2020-21 के लिये “ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स रोड़ सेफ्टी अवार्ड“ आज दिल्ली में आयोजित समारोह में कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) द्वारा ट्रॉफी एवं 3 लाख रुपये का चैक प्राप्त किया गया।
सिंह ने यह भी बताया कि एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट अण्डरटेकिंग द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर राज्य परिवहनों द्वारा प्रत्येक वर्ष न्यूनतम दुर्घटना वाले राज्य परिवहन को द ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स रोड़ सेफ्टी अवार्ड केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा दिया जाता है। राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिये वर्ष 2009-10 से ही ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरर्स रोड सेफ्टी अवार्ड मिलता रहा है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज दुर्घटना से बचाव के लिये चालको को अजमेर में स्थित ट्रेनिंग स्कूल में समय-समय पर प्रशिक्षण देने के साथ ही सर्दियों में कोहरे से बचाव एवं बरसातों में जल भराव इत्यादि में सावधानी के लिये भी समझाइश की जाती है जिससे दुर्घटनाओं के बचाव के साथ ही मानवीय क्षति से बचा जा सके।