राजसमन्द के लिए अभिशाप है कांग्रेस : दिप्ती माहेश्वरी

पूर्व मंत्री एवं विधायक स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी ने रविवार को प्रात: श्री द्वारिकाधीश मंदिर, कांकरोली मे राजभोग के दर्शन करने के उपरान्त राजसमन्द नगर परिषद क्षेत्र के आगामी निकाय चुनाव को लेकर 18 वार्डों मेें सघन जनसम्पर्क कर भाजपा बोर्ड के विकास कार्यों की श्रृंखला बनाए रखने के लिए जनता से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस राजसमन्द के विकास के लिए अभिशाप है।

दीप्ति ने वार्ड नं. 4 के प्रत्याशी कैलाश निष्कलंक सहित में बूथ कार्यकर्तोओं के साथ बैठक लेकर चुनाव जीतने के विषय पर चर्चा की।

साथ मेें डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी, निवर्तमान सभापति सुरेश पालीवाल, उप जिलाप्रमुख सोहनी देवी, पंचायत समिति राजसमन्द प्रधान अरविन्द सिंह, पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण पुर्बिया, जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, पूर्व सभापति रामचन्द्र पूर्बिया, नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, नृरसिंह सनाढ्य, विजय बहादुर जैन, मंडल अध्यक्ष उदय लाल अहीर, मुकेश जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पर्वतसिंह आशिया, हितेश जोशी भाजयुमो, सरपंच अनिल जाट, अभिषेक चौधरी, पूर्व सरपंच देवीलाल प्रजापत, एससी मोर्चा अध्यक्ष बालू नायक, गिलुण्ड प्रहलाद शर्मा, पूर्व सरपंच भैरूलाल जोशी, ईश्वर सिंह, प्रकाश पालीवाल, नानालाल कीर, हिम्मत सिंह, गौतम सामर, गांगास भगवानसिंह,राघवेन्द्र पारिक, सहित कई सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।