नीरज चोपड़ा ने कहा-मेरा टारगेट टोक्यो ओलिंपिक में 90 मीटर तक जैवलिन थ्रो करना

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा है कि उनका टारगेट टोक्यो ओलिंपिक में 90 मीटर तक जैवलिन थ्रो करना है। वे इसके लिए अपने स्ट्रेंथ और टेक्नीक पर काम कर रहे हैं। चोपड़ा पहले ही ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। वे इन दिनों भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

चोपड़ा ने कहा कि पहले 70 मीटर जैवलिन थ्रो करना अच्छा माना जाता था। इसके बाद 80 मीटर को बेहतर माना जाने लगा। अब 90 मीटर तक भाला फेंकने पर ही आप मेडल जीत सकते हैं। नीरज ने कहा, 90 मीटर थ्रो करने के बाद ही आप दुनिया के टॉप थ्रोअर की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

नीरज चोपड़ा ने कहा-मेरा टारगेट टोक्यो ओलिंपिक में 90 मीटर तक जैवलिन थ्रो करना

एशियन चैंपियनशिप, कामनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज ने कहा- पिछले साल डायमंड लीग और कॉन्टिनेंटल कप के दौरान मेरा बैकफुट बेहतर नहीं था। जैवलिन को रिलीज के दौरान भी समस्या आई थी। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ओलिंपिक से पहले इन सभी को दूर कर लेना चाहता हूं।