सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख का VIDEO

बॉलीवुड एक्टर पति पत्नी जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, अब एक बार फिर जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।

जेनेलिया डिसूजा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बेड पर लेटी हुई हैं, तभी रितेश देशमुख उन्हें प्यार करने लगते हैं।

दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘तेरा बन जाऊंगा’ भी सुनाई दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा कि, – ”फारएवर वाली लव स्टोरी”। फैन्स भी दोनों की इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। और कमेंट के जरिए प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे हैं। बता दें कि जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

Advertisement