
बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले इंटरनेशनल प्लेयर को अब हर महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। आईसीसी ने इस नए अवॉर्ड की घोषणी की। इसमें मेन्स और वुमन्स समेत दो कैटेगरी होंगे। आईसीसी ने मीडिय रिलीज में बताया कि वोट के आधार पर विजेता चुना जाएगा।
आईसीसी के मुताबिक, वोटिंग में दुनियाभर से पूर्व क्रिकेटर्स, ब्रॉडकास्टर और खेल पत्रकार शामिल होंगे। इसके साथ ही फैन्स के वोट भी विजेता चुनने में महत्वपूर्व भूमिका निभाएंगे। इस रेस में भारत के मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं।

जनवरी महीने के लिए भारत के 5, साउथ अफ्रीका क 2, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 1-1 खिलाडि़य़ों को नॉमिनेट किया गया है। भारत से सिराज और अश्विन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और ऋषभ पंत जैसे युवा प्लेयर्स को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया।
यह भी पढ़ें-रहाणे ने मेलबर्न में लगाए शतक को बताया सर्वश्रेष्ठ