बापू की पुण्यतिथि पर राज्यपाल ने दी उन्हें श्रद्धांजलि

जयपुर । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजभवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधीजी का संपूर्ण जीवन त्याग, तपस्या का अप्रतिम उदाहरण है। उन्होंने बापू की पुण्यतिथि पर उनके आदर्श पथ पर चलने का आह्वान किया है। इससे पहले राजभवन प्रांगण में राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने बापू को नमन किया। इसके उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा परश्रद्वासुमन अर्पित कर, दो मिनट का मौन रखा गया 

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर शनिवार को प्रातः शासन सचिवालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, हेमन्त कुमार गेरा ने पुष्प अर्पित किए। गेरा ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश के शहीदों को श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर रामधुनी एवं बापू के प्रिय भजनों को भी सुना गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, सचिवालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।