राखी सावंत की मां जया भेड़ा आईसीयू में एडमिट

बिग बॉस 14 में चैलेंजर के रूप में एंट्री करने वाली राखी सावंत की मां जया भेड़ा आईसीयू में एडमिट हैं। जया को गालब्लैडर में ट्यूमर है, जिसका शनिवार को एक ऑपरेशन हुआ। यह ट्यूमर कैंसर में तब्दील हो गया है जिसकी अब सोमवार से कीमोथैरेपी होनी है। राखी के भाई, राकेश सावंत ने अपनी मां के बारे में हैल्थ अपडेट दिया है।

इसके पहले यह खबर तब सामने आई थी जब राखी की मां ने उनसे बात करने बिग बॉस के फैमिली वीकेंड के दौरान वीडियो कॉल किया था। वे उस वक्त भी हॉस्पिटल में थीं।

राखी सावंत की मां जया भेड़ा आईसीयू में एडमिट

राकेश ने टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- हमारी मां अस्पताल में हैं। शनिवार को उसका ऑपरेशन किया गया। उसके पित्ताशय में बहुत बड़ा ट्यूमर है, जो कैंसरग्रस्त है और उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। अब डॉक्टर सोमवार से कीमोथैरेपी शुरू करेंगे। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए और वे जल्दी ठीक हो जाएं।