फूल माली समाज द्वारा समाज रत्न अलंकरण से विभूषित किया गया

उदयपुर। समुत्कर्ष समिति के प्रेरणा स्त्रोत एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल लाल माली ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु अपने पूज्य पिताजी स्व. रघुनाथ माली और माताजी श्रीमती लक्ष्मी बाई के आशीर्वाद से 1 लाख 1111 रुपए समर्पित किए।

फूल माली समाज द्वारा समाज रत्न अलंकरण से विभूषित किया गया

श्री गोपाल लाल माली समुत्कर्ष समिति के मार्गदर्शक के नाते विभिन्न विचार गोष्ठी रक्तदान कार्यक्रम पौधारोपण कार्यक्रम आदि में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। आप नई शिक्षा नीति के ब्रांड एंबेसडर और स्काउट के आजीवन सदस्य भी हैं। इनका पूरा परिवार समाज सेवा को समर्पित है इनके इसी समर्पण भाव और विशिष्ट समाज सेवा को ध्यान में रखकर फूल माली समाज उदयपुर ने समाज रत्न अलंकरण से विभूषित किया है।

फूल माली समाज द्वारा समाज रत्न अलंकरण से विभूषित किया गया

फूल माली समाज उदयपुर के परिवार परिचय निर्देशिका विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर उदयपुर श्री चेतन देवड़ा द्वारा श्री गोपाल लाल माली को इस समाज रत्न अलंकरण से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईपीएस सत्यप्रकाश खडगावत, सेवानिवृत्त आरएएस दयानंद सैनी, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सांखला, महापौर उदयपुर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन : किसान नेताओं ने कहा-सम्मानजनक हल निकलना चाहिए