पोलियो अभियान का शुभारंभ, 70 फीसदी ने गटकी दवा

श्रीगंंगानगर। जिले में रविवार से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। जिला मुख्यालय सहित सभी बूथों पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाकर शुरुआत की गई। स्थानीय स्तर पर जैन आईटीआई कॉलेज में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉॅ. गिरधारी मेहरड़ा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलदेवसिंह चौहान ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर डीपीएम विपुल गोयल, डॉ. संजय राठी, सोहनलाल, गगनदीप सिंह एवं संस्था प्रबंधक राहुल जैन आदि मौजूद रहे। वहीं गुरुवार को जिलास्तरीय व ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों का जायजा लिया। कार्यक्रम की मोनिटरिंग आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ कर रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स यानी दो बूंद जिंदगी की पिलाई जा रही है। पहले दिन जिले की जनता ने जागरूकता का परिचय देते हुए बूथों पर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाई। अब आगामी दो दिवस तक विभागीय टीमें घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाएंगी ताकि एक भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे। सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने आमजन से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाते हुए हर बच्चे को दवा पिलाने में अपनी भूमिका निभाएं। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि इस बार जिले में दो लाख 71 हजार 496 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से पहले दिन पोलियो बूथों पर एक लाख 90 हजार 774 बच्चों ने पोलियो दवा गटकी यानी 70.27 फीसदी। जिले के सादुलशहर ब्लॉक में 74.14, पदमपुर में 72.69, श्रीकरणपुर में 71.35, रायसिंहनगर में 77.90, श्रीविजयनगर में 65.38, अनूपगढ़ में 64.43, घड़साना में 75.75 एवं सूरतगढ़ ब्लॉक में 72.12 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई।

वहीं श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में 74.65 एवं श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में 57.94 फीसदी बच्चों ने पोलियो दवा गटकी। जिले में पहले दिन 1262 बूथ, 50 ट्रांजिट टीमें, 23 मोबाइल टीमें एवं 235 सुपरवाइजर्स ने अपनी सेवाएं दी। सोमवार व मंगलवार को जिले में 2294 टीमें घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी। वहीं 50 ट्रांजिट टीमें, 23 मोबाइल टीमें एवं 235 सुपरवाइजर्स दोनों दिवस कार्यशील रहेंगे। रविवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने चक महाराजका, बनवाली, हाकमाबाद, चक बादल, सादुलशहर एवं ख्यालीवाला में स्थापित पोलियो बूथों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोमवार व मंगलवार को भी जिला एवं ब्लॉकस्तरीय टीमें निरीक्षण करेंगी।

ये भी पढ़े: 19 किलों का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 190 रूपए हुआ महंगा