भारतीय एयर एंबुलेंस की इस्लामाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, रीफ्यूलिंग बताई जा रही है वजह

भारतीय एयर एंबुलेंस की पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसकी वजह रीफ्यूलिंग बताई जा रही है। पाकिस्तान न्यूज वेबसाइट के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि एयर एंबुलेंस ने रविवार को पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी से संपर्क किया। बताया कि विमान में फ्यूल कम पड़ गया था।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एयर एंबुलेंस में ब्रिटिश मरीज था। उसके साथ एक डॉक्टर और दो नर्स भी थीं। वे सभी कोलकाता से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे जा रहे थे। सीएए की इजाजत मिलने के बाद एयर एंबुलेंस ने इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैडिंग की। करीब दो घंटे बाद रिफ्यूलिंग कर विमान ने उड़ान भरी।

इससे पहले 17 नवंबर 2020 को भी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से एक विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। विमान रियाद से दिल्ली आ रहा था। इसमें सवार बरेली के एक युवक को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिससे उसकी जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें- इमरान के मंत्री ने कहा-आंसू गैस के गोले का टेस्ट करना था, इसलिए प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गये