ख्वाजा साहब की मजार पर प्रधानमंत्री की चादर पेश

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सुनहरे रंग की चादर पेश की गई। अजमेर में इन दिनों ख्वाजा साहब का 809वां उर्स भर रहा है। दरगाह में जायरीन की जबर्दस्त भीड़ के बीच केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सूफी परंपरा के अनुरूप चादर को मजार पर पेश किया। इस अवसर पर अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी भी उपस्थित रहे।

दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री की पहल की प्रशंसा की। खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष मोइन सरकार और अंजुमन शेख जादगान के एहतेशाम चिश्ती, दरगाह कमेटी के नाज़िम अशफाक हुसैन, दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती आदि भी मौजूद रहे। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर उर्स में लगातार सातवीं बार चादर भेजी है। उर्स के दौरान देश के प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश करने की परंपरा चली आ रही है।