
जोधपुर। मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य कलर व वाट्स एप ग्रुप एवं राजस्थान एशोसिएशन यू॰के॰ व राजस्थान फ़ाउंडेशन (राजस्थान सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में जोधपुर दईजर स्थित पुंगलिया रिसोर्ट में एक भव्य राजस्थानी काव्य संध्या एवं वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

स्वर्गीय श्री रामजीवन पुंगलिया की स्मृति में आयोजित काव्य संध्या में ख्यातनाम कवि गिरधरदान जी रतनू, श्रेणी दान देपावत, मोहन सिंह रतनू, नरपत वैतालिक, आयुशी राखेचा, संतोष अमरावत, हिम्मत सिंह उज्जवल भारोडी, कैलाश सिंह जाडावत, विजय लक्ष्मी देपावत, जोगेश्वर गर्ग ,रतन सिंह चांपावत आदि कवियों ने भाग लिया। जिसका संचालन प्रख्यात मंच संचालक डा गजादान चारण “शक्तिसुत”नें किया! कार्यक्रम के अंत में सभी साहित्यकारों , कवियों एवं आयोजकों का चन्दन दान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

कवियों और वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान पुंगलिया परिवार के विष्णु प्रकाश व मनोहरलाल पुंगलिया उनके पिताश्री की स्मृति , राजस्थान एशोसिएशन के दिलीप पुंगलिया, जितेंद्र जोधा, राजस्थान फ़ाउंडेशन के अमित सिंघल व रोहित शर्मा नें स्मृति चिन्ह् देकर किया! इस अवसर पर नाहर सिंह जी तेमावास जो हाल ही में गुजरात के प्रसिद्ध साहित्यक पुरस्कार ” काग सम्मान ” से सम्मानित हुए है उनको सम्मानित किया गया! वरिष्ठ इतिहासकार जहूर खान मेहर, ख्यात नाम कवि एवं आलोचक डा आईदान सिंह भाटी , पूर्व आई ए एस गुजरात एस के लांगा, पदम मेहता, हाकमदान चारण तकनीकी युनिवर्सिटी वाइस चान्सलेर बीकानेर आदि को सम्मानित किया गया। इस साहित्यकार समारोह एवं कवि सम्मेलन में कई अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुखतः खुशाल सिंह राजपुरोहित ,ओम प्रकाश उज्वल, महिपाल सिंह उज्जवल , कैलाश सिंह सांदू , बलदेव सिंह उज्जवल आदि ने भाग लिया ।

राज्यपाल ने दी बधाई
मातृभाषा दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। राज्यपाल मिश्र ने ट्वीट कर मारवाड़ी भाषा में लिखे बधाई संदेश में कहा, आज विश्व मायड़भाषा दिवस है। राजस्थान अर आखै जग में रैवण अर बोलण आळा सबनै मायड़ भाषा दिवस री मोकळी मोकळी बधाई।
आज विश्व मायड़भाषा दिवस है। राजस्थान अर आखै जग में रैवण अर बोलण आळा सबनै मायड़ भाषा दिवस री मोकळी मोकळी बधाई।#MotherLanguageDay
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) February 21, 2021