बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की नई फिल्म का नाम होगा ‘वो लड़की हैं कहाँ’। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर देते हुए लिखा-‘तरण ने एक कोलाज में चार तस्वीरों को शेयर इस बात की जानकारी दी है।
TAAPSEE – PRATIK GANDHI: NEW FILM ANNOUNCEMENT… #TaapseePannu and #PratikGandhi [won accolades for his act in #Scam1992] to star in #WohLadkiHaiKahaan?… Starts 2021-end… Directed by Arshad Syed… Produced by Siddharth Roy Kapur. pic.twitter.com/lIXzFXEjhb
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2021
उन्होंने लिखा, ”प्रतीक गांधी की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। प्रतीक गांधी, जो वेब सीरीज स्कैम 1992 से मशहूर हुए हैं, तापनी पन्नू के साथ फिल्म ‘वो लड़की है कहां?’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शुरुआत साल 2021 के आखिर में की जाएगी। इस फिल्म को अरशद सैयद की तरफ से डायरेक्ट और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।’
तापसी पन्नू ने बेबी, नाम शबाना, मुल्क, पिंक, सांड की आंख, थप्पड़ आदि फिल्मों में काम कर चुकी हैं ।