पुडुचेरी में पीएम मोदी बोले-कांग्रेस के हाईकमान कल्चर से पुडुचेरी को नुकसान हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सियासी संकट से जूझ रहे पुडुचेरी पहुंचे। यहांं उन्होंने लगभग 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने एक रैली की। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाईकमान कल्चर से पुडुचेरी को नुकसान हुआ। मैं देख रहा हूं कि पुडुचेरी की हवा बदल रही है।

मोदी ने कहा कि 2016 में पुडुचेरी को लोगों की सरकार नहीं मिली। उन्हें ऐसी सरकार मिली जो दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की सेवा में व्यस्त थी। उनकी प्राथमिकताएं अलग थीं। आपके पूर्व सीएम अपनी पार्टी के टॉप लीडर की चप्पल उठाने में एक्सपर्ट थे।

पुडुचेरी एक ऐसी सरकार का हकदार है, जिसकी हाईकमान यहां के लोग हों, न कि दिल्ली में बैठा कांग्रेस नेताओं का एक छोटा गु्रप। एनडीए यह भरोसा देगा कि अगली सरकार लोगों की होगी।

यह भी पढ़ें-महंगाई की मार: इस महीने में तीसरी बार रसोई गैस सिलिंडर महंगा हुआ