अब उज्मा अहमद की बायोपिक में श्रद्धा कपूर की जगह नुसरत भरूचा नजर आएगी

इंडस्ट्री में इस साल इंदिरा गांधी के अलावा उज्मा अहमद की बायोपिक भी फ्लोर पर जा रही है। इंदिरा गांधी तो कंगना रनोट प्ले कर रही हैं। उज्मा अहमद के लिए लंबे समय से श्रद्धा कपूर के साथ बात चल रही थी।

अब हालांकि लेटेस्ट डेवलपमेंट कुछ और हैं। वो यह कि श्रद्धा कपूर ने इस प्रोजेक्ट से हाथ वापस खींच लिए हैं। खबर है कि उन्हें नुसरत भरुचा रिप्लेस कर रही हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी है। फिल्म सैफ अली खान जरूर बने रहेंगे। वो इसमें ब्यूरोक्रेट जेपी सिंह के रोल में नजर आएंगे।

अब उज्मा अहमद की बायोपिक में श्रद्धा कपूर की जगह नुसरत भरूचा नजर आएगी

यह फिल्म भारत की उज्मा अहमद की पाकिस्तान में जबरन शादी की गिरफ्त से आजाद और वहां से भागने की कहानी है। इस काम में उनकी मदद सुषमा स्वराज और राजनायिक जेपी सिंह ने की थी। फिल्म के मेकर्स ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ साथ जेपी सिंह से मिले इनपुट और राइट्स के आधार पर कहानी तैयार की है।

यह भी पढ़ें-रितेश ने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बारे में कहा-रिश्ते म्यूचुअल रिस्पेक्ट से चलते हैं