केरल चुनाव : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसरी चाको ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पीसी चाको ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। पीसी चाको दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं।

हालांकि 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत नहीं दिला पाने की वजह से उन्होंने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीसी चाके ने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ दी है और पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

बता दें कि सत्तर पार कर चुके पीसी चाको केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट की दौड़ में भी शामिल थे। लेकिन चुनावों से पहले ही उन्होंने पार्टी को बड़ा झटका दे दिया।

यह भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, चर्चा हुई शुरू