
ब्रिटिश संसद में भारत में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर हुई बहस के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को राज्यसभा में ब्रिटेन में बढ़ रहे नस्लवाद के मुद्दे को उठाया। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो नस्लवाद के मुद्दे को सही प्लेटफॉर्म पर उठाया जाएगा।
हाल ही में एक भारतीय छात्रा को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। छात्रा रश्मि सामंत के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद निशाने पर लिया गया था, जिसके बाद सामंत ने इस्तीफा दिया।

इसके बाद भाजपा सांसद अश्विनी वैष्णव ने संसद में भारतीय छात्रा के इस्तीफा देने का मुद्दा उठाया था। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ब्रिटेन में नस्लभेद के मामलों पर बारीकी से नजर बनाए हुएं हैं, ऐसे में जरूरत पडऩे पर यह मुद्दा उचित स्थान पर उठाया जाएगा।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि हम महात्मा गांधी के देश के लोग हैं, ऐसे में नस्लवाद के मुद्दे पर हम अपनी आंख मूंद कर नहीं बैठ सकते। उन्होंने आगे कहा कि वो भी ऐसे देश में जहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन के साथ हमारे रिश्ते अच्छे हैं, अगर कोई मामला सामने आता है, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा।