
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के नए मरीज 600 पार चले गए। प्रदेश में सोमवार को 602 नए मरीज मिले जबकि संक्रमण के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक हालात यह है कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा बढ़कर 4006 हो चुका हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर में 148, कोटा में 79, जोधपुर में 53, उदयपुर में 47, डूंगरपुर में 44, भीलवाड़ा में 28, चित्तौडग़ढ़ में 28, राजसमंद में 24, सिरोही में 19, प्रतापगढ़ में 15, अलवर में 14, बांसवाड़ा में 12, झालावाड़ व अजमेर में 11-11, नागौर व सीकर में 7-7, बारां में 9, बीकानेर में 6, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी व श्रीगंगानगर में 5-5, हनुमानगढ़ में 4, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, टोंक व पाली में 3-3 एवं दौसा व करौली जिलों में 2-2 नए मरीज मिले हैं।