पाकिस्तान ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, बाबर आजम का ने शतक ठोका

साउथ अफ्रीका के दौरे पर पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। अंतिम गेंद पर जीत के लिए जरूरी एक रन बनाकर 274 रन के टारगेट को पूरा किया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। कप्तान बाबर आजम ने 104 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, बाबर आजम का ने शतक ठोका

उनका वनडे क्रिकेट में 13वां शतक है और इसी के साथ वल्र्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13 शतक लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था। उन्होंने 83 पारियों में 13 शतक लगाए थे, जबकि कोहली ने यह कारनामा 86 पारियों में किया था।

पाकिस्तान ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, बाबर आजम का ने शतक ठोका

अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे। शादाब खान 33 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन एंडाइल लकी फेहलुकवेओ ने अपनी पहली गेंद पर उनका विकेट लेकर पाकिस्तान को परेशानी में डाला दिया।

यह भी पढ़ें-स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो के आर्म बैंड की नीलामी, करीब 55 लाख रूपए में बिका