
इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान केन विलियम्सन को सौंपी गई है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमीसन और मिचेल सेंटनर भी न्यूजीलैंड स्क्वॉड में शामिल हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
यूनाइटेड किंगडम के कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक भारत से आने वाले लोगों को कम से कम 10 दिन के लिए क्वारैंटाइन होना होगा। इसका मतलब यह है कि न्यूजीलैंड के यह चारों खिलाड़ी आईपीएल में फाइनल समेत सभी नॉकआउट मैच मिस कर सकते हैं।
इससे मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स को झटका लग सकता है। विलियम्सन हैदराबाद और बोल्ट मुंबई टीम का अहम हिस्सा हैं।
पिछले सीजन में बोल्ट और बुमराह की जोड़ी ने मुंबई को 5वां खिताब दिलाया था। जेमीसन को इस साल आरसीबी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था। नॉकआउंड राउंड की शुरुआत 25 मई से होगी। जबकि फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-भारतीय आर्चरी टीम टोक्यो से पहले वैक्सीनेट होने वाली देश की पहली टीम बनी