कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल राज्यपाल अनिल बैजल के साथ करेंगे बैठक

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरूवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे।

केजरीवाल ने ट्वीट कर पत्रकारों के लिए भी अपनी चिंता व्य्कत की और कहा पत्रकार ज्यादातर विपरीत परिस्थितियों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में माना जाना चाहिए और उन्हें प्राथमिकता पर टीकाकरण की अनुमति दी जानी चाहिए।

दिल्ली सरकार इस संबंध में केंद्र को लिख रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,282 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का कहर : बड़ी संख्या में लोगों का पलायन, लॉकडाउन का लग रहा डर