पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे की सुरक्षा को लेकर एस जयशंकर ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक के नेता की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में हिंसक प्रदर्शन के बीच सिख श्रद्धालुओं के जत्थे की सुरक्षा को लेकर डॉ. एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार को आश्वासन दिया है कि उनका मंत्रालय पाकिस्तान में बैसाखी के दौरान तीर्थयात्रा पर गए श्रद्धालुओं की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

उनकी सुरक्षा और सुरक्षित वापसी को लेकर सभी संभव उपाय किए जाएंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्रालय से इस संबंध में अनुरोध किया था।

सिरसा ने अपने अनुरोध में कहा था कि विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में हिंसक झड़पों के बीच लाहौर में फंसे श्रद्धालुओं के विषय पर ध्यान दे। 818 लोगों का यह जत्था गुरुद्वारा पंजा साहिब में माथा टेकने पाकिस्तान गया हुआ है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग को मदद के लिए आगे आने का अनुरोध किया था।