
दिल्ली में शुक्रवार को लगभग 20 हजार नए कोरोना संक्रमित आए, जिसके बाद दिल्ली के एक्टिव मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
दिनोंदिन बढ़ते मामले और अस्पतालों के घटते संसाधन को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में उनके साथ कोरोना मैनेजमेंट के लिए नोडल अफसर बनाए गए मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और बढ़ाने व चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर चर्चा होगी। कई जगह यह खबर है कि आज की बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा हो सकती है लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि इसकी संभावना न के बराबर है। मुख्यमंत्री भी कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन के हक में वह नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत, 10 लाख रूपए जुर्माना भरना होगा