
आईपीएल 2021 सीजन का 19वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुंबई में होने वाला यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम की पाटा पिच पर खेला जाएगा। ऐसे में यह मैच हाईस्कोरिंग हो सकता है। सीएसके हमेशा ही आरसीबी पर भारी रही है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों में चेन्नई ने 8 बार बेंगलुरु को हराया है।

पॉइंट टेबल में आरसीबी टॉप पर, जबकि सीएसके नंबर-2 पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने सीजन में अब तक अपने सभी 4 मैच जीते हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें-राजस्थान रॉयल्स को स्टोक्स के बाद आर्चर का झटका, आईपीएल के इस सीजन से हुए बाहर