सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य रोकने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य रोकने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है।

जस्टिस विनीत शरण व दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने याचिकाकर्ता को कहा कि वह उक्त मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष याचिका लगाए। हाईकोर्ट याचिकाकर्ता की मांग पर विचार कर उचित निर्णय ले।

अन्या मल्होत्रा और सोहेल हाशमी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

याचिकाकर्ता का कहना था कि निर्माण कार्य में लगे सैंकड़ों मजदूर कोरोना की दूसरी लहर का शिकार हो सकते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई को टालते हुए 17 मई की तारीख तय की थी। सुनवाई टालने के निर्णय के खिलाफ याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें-धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 रही