
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 16, 487 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। चिंताजनक बात यह है कि इनमें 50 फीसदी मौतें सिर्फ जयपुर और जोधपुर में हुई।
जयपुर में 61 और जोधपुर में 20 लोगों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में करीब एक सप्ताह बाद रिकवरी केसों में भी गिरावट आई। आज महज 13499 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। इससे पहले रोजाना करीब 17 हजार मरीज रिकवर हो रहे थे। राजस्थान में अब तक कुल 7.73 लाख मरीज हो गए है। इनमें 5.64 लाख रिकवर हो गए है। अब प्रदेश में 203017 एक्टिव केस है।
प्रदेश में अब तक 5825 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 160 मौतें हुई। इनमें 50 फीसदी मौतें अकेले जयपुर और जोधपुर में हुई। हम बात जयपुर की करें तो यहां सोमवार को 2918 पॉजिटिव केस सामने आए।

61 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2893 लोग रिकवर हो गए। इसी तरह जोधपुर में 1915 नए केस मिले। 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1871 लोग रिकवर हुए। उदयपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 1014 नए संक्रमित केस सामने आए। 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 977 लोग रिकवर हो गए। इसी तरह, अलवर में 906 केस सामने आए। 3 लोगों की मौत हुई और 809 रिकवर हुए।