प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 169 मरीजों ने तोड़ा दम, 16080 नए पॉजिटिव मरीज मिले

राजस्थान में मंगलवार को रिकॉर्ड 169 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। सबसे ज्यादा मौतों के मामले में राजस्थान देश में छठे नंबर पर रहा। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 16080 नए संक्रमित मिले।

नए पॉजिटिव के अनुपात में मौतों के मामले में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि, राहत की बात ये है कि मंगलवार को प्रदेश में 13198 लोग ठीक भी हुए। कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा की पत्नी राजवंती का कोरोना से निधन हो गया। वे 5 दिन पहले संक्रमित हुई थीं।

यह भी पढ़ें-भारत में पिछले 24 घंटे में 4205 लोगों की कोरोना से हुई मौत, 3.48 लाख से ज्यादा मामले