COVID-19: डॉ सुभाष गर्ग की एक दिन का वेतन देने की अपील

डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg
डॉ. सुभाष गर्ग, Dr. Subhash Garg

जयपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राज्य पर आए COVID-19 महामारी के संकट के विरूद्ध सामूहिक सहयोग के लिए एक लाख रुपए ’’मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID-19 राहत कोष’’ में देने की घोषणा की है।

राजस्थान IAS एसोसिएशन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे एक दिन का वेतन

COVID-19 महामारी, डॉ. सुभाष गर्ग ने दिए एक लाख

डॉ. गर्ग ने अपील की है कि तकनीकी शिक्षा तथा संस्कृत विभाग से जुड़े समस्त विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और उनके अधीन आने वाले समस्त राजकीय व निजी कॉलेजों के अधिकारी, शिक्षक, कार्मिक इस महासंकट के समय सरकार का साथ देते हुए अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID—19 राहत कोष, एसबीआई सचिवालय, जयपुर शाखा के खाता संख्या 39233225397, आईएफसी कोड SBIN0031031 में जमा कर इस सामूहिक संघर्ष में राज्य की जनता के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।